रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार मेंइंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित ग्राम धुलेट में बस स्टैंड पर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे तेज गति में जा रही कार ने दो बाइक पर सवार चार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार को करीब 50 फिट तक कार घसीटकर ले गई। जिससे धुलेट निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि झाबुआ जिले के निवासी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया गया।

कार चालक ने की भागने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक ग्राम धुलेट निवासी केशुजी पिता लालाजी चोयल उम्र 55 साल धुलेट बस स्टैंड से अपनी बाइक क्रमांक बाइक क्रमांक एमप 11 जेडजी 2873, राजगढ़ की ओर आ रहे थे। इस दौरान झाबुआ की ओर से तेज गति में आ रही कार क्रमांक DL 4C AZ 6893 ने उनको रौंद दिया। इसके बाद एक आगे जा रही बाइक एमपी 45 एमजे 5857 पर सवार तीन लोगों को भी टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद कार सवार चालक कार को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन करीब 500 मीटर दूरी पर जाने के बाद राहगीरों ने कार को रोक लिया। इस दौरान वाहन चालक कार से उतरकर भाग गया।

फोरलेन पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग

घटना से आक्रोशित लोगो ने धुलेट बस स्टैंड पर फोरलेन पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक फोरलेन पर चक्काजाम रहा। इस दौरान जाम में सैकड़ों वाहन सड़क की दोनों ओर जमा हो गए। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे राजगढ़ पुलिस थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान द्वारा ग्रामीणों को समझाइश भी दी गई, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन धुलेट बस स्टैंड पर सड़क दुर्घटना होती है। 

READ MORE: 4 साल की बच्ची से रेप: चॉकलेट देने के बहाने झोपड़ी में ले गया पड़ोसी, फिर दरिंदगी की हदें की पार

वहीं पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार एवं तहसीलदार मुकेश बामनिया मौके पर पहुंचे और लोगो को समझाइश दी। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने नेशनल हाइवे के इंदौर प्रबंधक से मौके पर ही फोन लगाकर चर्चा की। इस दौरान एनएच की ओर से सड़क की दोनों और रंबल स्ट्रिप बनाने की आश्वासन दिया गया। इसके बाद ग्रामीण मौके से हटे। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा 15 दिन के अंदर मौके पर फोरलेन पर रंबल स्ट्रिप नहीं बनाई जाती है तो ग्रामीण जनता के फोरलेन पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H