रवि रायकवार, दतिया। भाजपा के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा को विधानसभा में पटखनी देकर राजनीती की सुर्खियों में आए कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती को लेकर कुछ समय से चर्चा चल रही है कि वे भाजपा में शामिल होने वाले हैं. लेकिन राजेंद्र भारती ने इस बात को अफवाह बताया है.
कांग्रेस विधायक ने पिछले चुनाव में जब नरोत्तम मिश्रा को शिकस्त दी तो वो प्रदेश भर में चर्चित हो गए. राजेंद्र भारती के बारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि वे जल्दी ही भाजपा में जाने वाले हैं. लेकिन उनका कहना है कि मैं कहीं नहीं जा रहा. कांग्रेस में ही रहूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने हमसे संपर्क कर भाजपा में आने का न्योता दिया था. लेकिन हमारा ऐसा कोई विचार नहीं है. हम कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में जंगलराजः PCC चीफ जीतू पटवारी ने X पर लिखा- बेटियों के खून से रंगे हुए मिलते अखबारों के पन्ने
राजेंद्र भारती ने नरोत्तम मिश्रा का बिना नाम लिए कहा कि भाजपा के नेता मेरे बारे में कभी भाजपा में जाने की कभी मेरे विरोध की चर्चाएं करते हैं. ऐसा कुछ नहीं है. जब उनसे ये सवाल किया कि अगर उनको भाजपा की और रामनिवास रावत की तरह मंत्री पद का ऑफर मिलता है तो भाजपा में जाएंगे? इस पर राजेंद्र भारती का कहना है कि ये काल्पनिक सवाल है.
राजेंद्र भारती के भाजपा में आने या पार्टी में शामिल होने के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर देते हैं. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रामजी खरे का कहना है कि इस तरह की अफवाहे उड़ाना कांग्रेस और भारती की पुरानी आदत है. एक तरफ विधायक राजेंद्र भारती के समर्थक दबी जुबान से ये बात कहते फिर रहे हैं कि भारती भाजपा में जा सकते हैं. लेकिन भारती खुद भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज करते हैं. दूसरी तरफ भाजपा भी भारती के भाजपा में आने की खबरों को अफवाह बता रहे हैं. अब आने वाला समय ही बताएगा कि राजेंद्र भारती भाजपा में जाएंगे कांग्रेस में ही रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- गौ हत्या के विरोध में नगर बंद: पैदल मार्च निकालकर थाने पहुंचे लोग, हत्यारों को पकड़ने और सजा देने की मांग
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक