कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर का जिला अस्पताल लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। अस्पताल के सबसे महत्वपूर्ण विभाग आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) का एसी बंद है। गर्मी से परेशान मरीजों का हाल ऐसा है कि परिजनों को घर से पंखा लेकर जाना पड़ रहा है। इसकी जानकारी लगने पर देर रात कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल अस्पताल पहुंचा।

कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल आईसीयू की हालत देख दंग रह गया। प्रतिनिधि मंडल के पहुंचने की जानकारी लगते ही रात 12 बजे सीएमएचओ अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि कई महीने पहले एसी ठीक कराने बनी फाइल पर आज तक अमल नहीं हुआ है। कांग्रेस के विरोध के बाद आज व्यवस्था ठीक कराने की बात कही जा रही है। वहीं आईसीयू मरीजों का गर्मी के कारण बुरा हाल है। एक तो गंभीर बीमारी ऊपर से गर्मी के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे आश्चर्य वाली बात यह है कि एसी को सुधारने के लिए फाइल आगे ही नहीं बढ़ी है, इससे अस्पताल प्रबंधन की संवेदनशीलता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जब आईसीयू का ये हाल तो अन्य वार्डों का सहज की अंदाजा लगाया जा सकता है।

एटीएम में देर रात लगी आगः लाखों की नकदी जलकर खाक, ये रही आग लगने की वजह

बड़ी खबरः स्वाइन फ्लू से इंदौर में पहली मौत ! डीएवीवी के प्रो. ने तोड़ा दम, विश्वविद्यालय प्रबंधन की चिंता बढ़ी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m