कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में कल बुधवार को भीषण सड़क हादसे के आरोपी ट्रक चालाक गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने सिहोरा-मझगवां रोड पर भीषण सड़क हादसे मामले में आरोपी हाइवा चालक ओंकार द्विवेदी गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद आरटीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे है। हादसे में RTO की गंभीर लापरवापी उजागर हुई है। हादसाकारित ट्रक बिना बीमा और फिटनेस के दौड़ रहा था। साल 2017 के बाद ट्रक का बीमा कराया ही नहीं गया, वहीं साल 2021 में जबलपुर आरटीओ में अंतिम बार ट्रक का फिटनेस किया गया था।
थाने के भीतर चली गोली, मची खलबलीः कोई हताहत नहीं, अलसुबह की घटना
बता दें कि कल भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की जान गई थी और हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। बुधवार की शाम एक ऑटो में सवार होकर कई लोग जबलपुर की ओर आ रहे थे, तभी सीहोरा माझगंवा रोड पर हाइवा से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी मृतक पास के ही प्रतापपुर के रहने वाले थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक