मनोज सिंह ठाकुर, होशंगाबाद। कोरोना महामारी रोकने जारी कोरोना कर्फ्यू का विपरीत असर सभी तीज त्यौहारों पर भी पड़ रहा है. इसी कड़ी में कोरोना कर्फ्यू का असर आज बुद्ध पूर्णिमा पर देखने को मिला. बुद्ध पूर्णिमा पर नर्मदा नदी तट पर लगने वाली लाखों की भीड़ महामारी के कारण नहीं जुटी. इससे नर्मदा नदी तट पर आज सन्नाटा पसरा रहा.
बता दें कि होशंगाबाद में कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान लोगों के घर से निकलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे में वैशाख की बुद्ध पूर्णिमा पर भी इसका असर पड़ा. जहां नर्मदा के तटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के स्नान के लिए भीड़ मच जाती थी, वहीं कोरोना कर्फ्यू के कारण नर्मदा के सेठानी घाट पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
कोरोना कर्फ्यू में बुद्ध पूर्णिमा को लेकर सभी नर्मदा के घाटों पर होमगार्ड और पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात है. प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू में जबरदस्त कसावट की गई ताकि लोग नर्मदा में स्नान करने न पहुंच सके. प्रशासन का मानना है कि भीड़ को रोक कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका गया है.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक