अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी जिला इकाई अपनी ही सरकार के समय पर बिजली बिलों का सही समय पर भुगतान नहीं कर रही है। जिसका नतीजा बिजली काट दी जा रही है। ताजा मामला शहडोल बीजेपी कार्यालय से सामने आया है। बीजेपी कार्यालय के बिजली बिल का भुगतान लंबे समय से नहीं किया गया है जिस कारण कार्यालय का बिजली 59 हजार रुपए हो गया है। अब बिजली विभाग ने बीजेपी कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया है।

21 फरवरी महाकाल आरती: अलौकिक रूप में सजे भगवान महाकालेश्वर, यहां कीजिए दर्शन

शहडोल जिले के बीजेपी कार्यालय की बिजली कट गई है। बीजेपी कार्यालय का कई माह से बिल बकाया था जिसके चलते आज बिजली कट गई। जिस समय बिजली कटी उस समय भाजपा की कोई बैठक भी चल रही थी। जिसके चलते बैठक भी पूरी नहीं हो सकी। इस मामले में भाजपाई कुछ भी कहने से बचते रहे। वहीं एमपीईबी (MPEB) के जूनियर इंजीनियर रंजीत खैरवार ने बताया कि भाजपा कार्यालय का 59 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया के चलते बिजली लाइन काट दी गई है।

MP को मिली एक नई सौगात: अंबानी-अडानी हेल्थ में करेंगे निवेश, भोपाल में खुलेगी सर गंगाराम अस्पताल की ब्रांच

MP Morning News: सीएम डॉ मोहन आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, 89,700 विद्यार्थियों के खातों में आएगी लैपटॉप की राशि, सरकारी डॉक्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H