कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी शहर में एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. यहां एक महिला अबोध बच्चे को गोद में लेकर उपचार के लिए आई थी. उसे अस्पताल में भर्ती नहीं लिया गया. उपचार के अभाव में महिला बच्चे को गोद में लेकर दर दर भटकते रही. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार उमरिया की रहने वाली एक महिला अपने कलेज के टुकड़े को लेकर उपचार के लिए कटनी जिला अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल में उसे भर्ती नहीं लिया गया. अस्पताल स्टॉफ ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया. महिला मासूम को गोद में लेकर इधर उधर भटकते रही. वीडियो में बच्ची को ड्रिप चढ़ी हुई है और महिला हाथ में ड्रिप को पकड़ी हुई दिख रही है. इस मार्मिक तस्वीर को देखकर किसी भी डॉक्टर या अस्पताल स्टॉफ का दिल नहीं पसीजा. किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली. बताया जाता है कि महिला बड़ा अस्पताल देखकर उपचार की आस में यहां पहुंची थी. अस्पताल के इस रवैये से निराश होकर महिला वापस चली गई.
Read More : आपदा में अवसर : 5 से 6 गुना अधिक दाम पर आक्सीजन सिलेंडर बेचते युवक गिरफ्तार
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने से बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा का कहना है कि हम इसकी जांच कराएंगे और जो भी इसके दोषी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल ऐसी तस्वीर और घटनाएं जिला अस्पताल में आए दिन होती रहती है. ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. इस तस्वीर से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीब जरुरतमंदों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के दावे की पोल खुल गई है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक