हेमंत शर्मा, इंदौर। जेल से जमानत पर रिहा दुष्कर्म के आरोपी और कथित संत आसाराम बापू ने अपने आश्रम में प्रवचन दिया, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाई थी। जानकारी के मुताबिक, रविवार को आश्रम में प्रवचन के दौरान एक हजार से ज्यादा अनुयायी पहुंचे थे। आश्रम में प्रवेश से पहले सेवादारों ने अनुयायियों के मोबाइल और स्मार्ट वॉच जमा कराए, ताकि कोई रिकॉर्डिंग न कर सके। इसके बावजूद Lalluram.com के पास आसाराम के प्रवचन का EXCLUSIVE वीडियो मौजूद है, जिसमें वह प्रवचन देते नजर आ रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन

आसाराम को 31 मार्च तक सशर्त जमानत मिली थी, जिसमें किसी से मिलने और प्रवचन देने पर रोक थी लेकिन इंदौर आश्रम में उसने ना सिर्फ प्रवचन दिया, बल्कि अनुयायियों से मुलाकात भी की। इसके अलावा, उसका आरती उतारने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि आसाराम को इसी आश्रम से गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिन पहले ही वह चेकअप के लिए अस्पताल गया था, जिसके बाद से वह इंदौर में ही मौजूद है।

22 फरवरी महाकाल आरती: भांग और चंद्र से भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

MP Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में लुढ़का पारा, 24 फरवरी से एक्टिव होगा नया सिस्टम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H