कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में खाद की किल्लत को लेकर आज कुछ किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया, खाद न मिलने से किसान वही मंडी पर धरने पर बैठ गए और खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया। खाद्य को लेकर काफी देर तक किसानों का यूं ही हंगामा चलता रहा। सूचना पाकर एसडीओपी, खाद्य अधिकारी और पुलिस भी पहुंची और किसानों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया।

READ MORE: बच्चों की डूबने से मौत पर अधिकारी का जवाब बना मजाकः एडिशनल डीसीपी की योग्यता पर उठे सवाल

किसानों का कहना है कि उनका टोकन कटने के बाद भी उन्हें खाद नहीं दी जा रही है। वहीं कुछ किसानों ने खाद की कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया, जबकि पुलिस और अधिकारी का कहना है कि कुछ पुराने किसानों के टोकन कटने के बाद उन्हें खाद मिलने में दिक्कत इसलिए हो रही थी क्योंकि काउंटर की कमी थी। लिहाजा उन्होंने मंडी में काउंटर बढ़ाने की बात कही, जिससे आने वाले समय में किसानों को खाद लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H