संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पर विश्व के पर्यटकों के साथ- साथ शिकारियों की नजर बनी हुई है. वहीं मानपुर वन परीक्षेत्र के बडखेरा बीट में बाघ के शिकार को लेकर पूछताछ शुरू हो गई है. इस मामले में वन विभाग ने एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों को पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि अभी इस मामले में वन विभाग किसी भी तरह का खुलासा करने से बच रहा है. इस मामले में विभाग की संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नाले के किनारे बाघ का शव दफन मिलने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है. शिकारी आरोपियों का पता लगाने के लिए वन विभाग के अधिकारी डॉग स्कॉड के साथ लगातार क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर मामले में इंदौर पुलिस पहुंची गुजरात, कई आरोपियों को पूछताछ के लिए लेकर आएगी साथ
बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक युवा बाघ का शिकार करने के बाद शिकारियों ने उसके शरीर से नाखून, दांत, चमड़ा निकाल लिए थे. जिसके बाद उसके अवशेषों को जमीन में दफनाते हुए उस स्थान पर झाड़ियां भी काटकर डाल दी गई थी. यह घटना मानपुर वन परिक्षेत्र के बड़खेरा बीट आरएफ 334 की है. मानपुर वन परिक्षेत्र के बड़खेरा बीट आरएफ 334 में एक नाले के किनारे पाया गया था.
इसे भी पढ़ें- आरोपियों पर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही यहां की पुलिस, पीड़ित ने लगाए आरोप
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक