दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि दमोह में उपचुनाव की जरुरत ही नहीं थी. यहां के कांग्रेस प्रत्याशी को जनता ने इसलिए चुनकर भेजा था कि वे पांच साल तक विधायक रहेंगे. उन्होंने बीच में ही पाला बदल लिया. उन्होंने क्षेत्र की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी चयन पर गलती के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने कमलनाथ कांग्रेस या प्रत्याशी अजय टंडन को वोट न देकर सच्चाई के लिए वोट करने की अपील की.
पूर्व सीएम कमलनाथ का बांदकपुर में चुनावी सभा
बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ बुधवार को दमोह विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने जिले के बांदकपुर पहुंचे थे. उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ कांग्रेस और अजय टंडन के स्थान पर सच्चाई को जीत दिलाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर : झाबुआ कलेक्टर और डीजे कोरोना संक्रमित, छत्तीसगढ़ से बस सेवाओं पर 15 अप्रैल तक रोक
विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर नाथ धाम भी पहुंचे
पूर्व सीएम कमलनाथ सभा में पहुंचने के पहले वे जिले के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर नाथ धाम पहुंचे. वहां भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद वे सीधे सभा स्थल पहुंचे. सभा स्थल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सभा में भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राहुल सिंह को जिम्मेदार बताया. उन्होंने क्षेत्र की जनता से सच्चाई के लिए पंजा छाप में वोट देने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- सीएम शिवराज का स्वास्थ्य आग्रह अभियान, एमपी का मतलब मास्क पहनो, हर जिले में बनेगा एक कोविड सेंटर
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें