पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। दोस्त की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि दोस्त ही निकले। चार दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त के घर जाकर सोने के दौरान मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिंगरौली ने मामले का खुलासा किया है।
7 जुलाई को मृतक पुष्पेंद्र गायब हुआ था
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि 7 जुलाई को पवन कुमार साहू ग्राम गोरा थाना सरई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पुष्पेंद्र देर रात खाना खाकर अपने दूसरे घर पाही पर सोने गया था लेकिन अभी तक घर नहीं लौटा, न ही उसका फोन लग रहा है। पुलिस जांच में जुटी थी जहां 19 जुलाई को गुमशुदा पुष्पेंद्र साहू का नर कंकाल उसके दूसरे घर से 4 किलोमीटर दूर जंगल के खरहरि नाला में मिला था। डीएनए परीक्षण में नर कंकाल पुष्पेंद्र साहू के होने की पुष्टि हुई।
12 सितंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर बिल्व पत्र और चंद्र अर्पित कर मनमोहक श्रृंगार,
सभी एक-दूसरे से रंजिश रखते थे
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी व मृतक रंजिश रखते थे। आरोपी रविंद्र का मृतक पुष्पेंद्र के घर की महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस कारण पूर्व में दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। दूसरी ओर मृतक पुष्पेंद्र के मामा की बेटी के आत्महत्या मामले में रामकुमार और विजय साहू आरोपी थे। दोनों का मानना था कि पुष्पेंद्र अपने मामा की उक्त केस में मदद कर रहा इस कारण से भी रामकुमार और विजय पुष्पेंद्र से रंजिश रखते थे। चौथा आरोपी धीरज साहू के घर की महिला से मृतक पुष्पेंद्र की पूर्व में बातचीत हुआ करती थी। कई बार धीरज के समझाने पर भी पुष्पेंद्र नहीं माना था जिस कारण धीरज भी पुष्पेंद्र से रंजिश रखता था और यही पुष्पेंद्र साहू की मौत का कारण बना।
दो आरोपी जेल जा चुके
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामकुमार साहू एवं विजय साहू पूर्व में विंध्यनगर थाने में दर्ज एक मामले में 29 अगस्त को गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। बाकी दो आरोपी रविंद्र व धीरज को सरई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से मोटरसाइकिल, फावड़ा, तीन मोबाइल फोन सहित घटना में प्रयुक्त अन्य सामग्रियां जब्त की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें