चंकी बाजपेई, इंदौर। Ganesh Chaturthi 2024: अति प्राचीन श्री खजराना गणेश मंदिर में इस बार गणेश चतुर्थी बेहद खास तरीके से मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए तमाम तरह की व्यवस्था जिला प्रशासन और मंडी प्रबंधन समिति ने की। इस साल 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं 3 करोड़ से अधिक की कीमत के रत्न जड़ित आभूषणों से गणेश भगवान का श्रृंगार किया जाएगा।

सालों पुराना है खजराना गणेश मंदिर का इतिहास

इंदौर में स्थित श्री खजराना गणेश मंदिर का इतिहास वर्ष पुराना है। मान्यताओं के अनुसार यहां पर सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है। कुछ भी शुभ कार्य करने से पहले श्रद्धालु गणेश जी की पूजा अर्चना करने अवश्य पहुंचते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए तमाम तरह की व्यवस्था यहां पर की गई है। 

15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

गणेश उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ लाखों में पहुंच जाती है। इस बार 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान रखा गया है। मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से यहां पर तमाम तरह की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ जिला प्रशासन के माध्यम से सवा लाख मोदक का भोग भी गणेश भगवान को प्रथम दिन ध्वजारोहण के साथ ही अर्पण किया जाएगा। भगवान को अर्पित करने के बाद यह प्रसाद श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा। 

3 करोड़ से अधिक कीमत के आभूषण से होगा बप्पा का श्रृंगार

 जिला प्रशासन के ट्रेजरी में श्री खजराना गणेश भगवान के आभूषण हैं। जिनकी कीमत 3 करोड़ से भी अधिक है। उन्हें दोबारा निकाल कर भगवान को अर्पण कर उनका श्रृंगार किया जाएगा, जो काफी मनोहरीक रहता है। 

10 दिन तक अलग तरह के होंगे श्रृंगार

मुख्य पुजारी ने बताया कि 10 दिन विभिन्न तरह से श्रृंगार किया जाता है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष तरह से दर्शन करने की व्यवस्था रहेगी। जिसमें वह 20 से 25 मिनट में दर्शन का लाभ ले पाएंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m