सिंगरौली. दो दिन पहले जिले में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. हत्यारे ने महज साढ़े सात सौ रुपए के लिए एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. मामला बैढऩ थाना क्षेत्र के कचनी इलाके का है.

सिर पर पत्थर से वार कर हत्या
जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले राम कैलाश नाम के एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था. वह 25 मार्च को कचनी पहुंचा था. उसने कुछ पैसे देकर आरोपी रमेश कुमार शाह को शराब लाने के लिए भेजा था. आरोपी की संदेह हुआ कि इसके पास बहुत सारे पैसे है. लूट की नीयत से रमेश शाह ने राम कैलाश के सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. मृतक के जेब से पैसे तलाशने शुरू किए जहां उसकी जेब से आरोपी को सिर्फ 740 रुपए नगद और एक मोबाइल मिला, जिसे लेकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने लूट की नियत से हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए उससे मिलने वालों व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूल ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी सिंगरौली एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह ने दी.

मुरैना में घर के बाहर खड़ी कार, बाइक को किया क्षतिग्रस्त

मुरैना. यहां के दुर्गापुरी कॉलोनी क्षेत्र में शनिवार को दो गुट में जमकर मारपीट हो गई. एक गुट के लोगों ने घर के बाहर खड़ी कार और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद दूसरे गुट के लोगों ने भी क्षतिग्रस्त करने वालों की जमकर धुनाई कर दी. प्रार्थी लालू बाल्मीकि की रिपोर्ट सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर रतन लाल बाल्मीकि, राजे बाल्मीकि, सुनहरी बाल्मीकि पर घर पर हमला करने का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है.