अंकुर तिवारी, धमतरी। कभी-कभी आखों के सामने कुछ ऐसी तस्वीरें आ जाती हैं, जो अंदर तक झकझोर कर रख देती हैं. मन विचलित हो जाता है. दिल पसीज जाता है, लेकिन एक निर्दयी मां का दिल नहीं पसीजा. मां को अपनी बच्ची की भी परवाह नहीं थी. वो शराब पीकर सोती रही और इधर उसकी बच्ची भूख से बिलखती रही. आखिर में भूख ने मासूम की जिंदगी छीन ली, लेकिन मां नहीं उठी. नशे में मदमस्त रही.

इसे भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ : ये कैसी मां … डेढ़ महीने की मासूम को छोड़कर चली गई, रोने की आवाज सुनकर पिघल गए लोग …

दरअसल, धमतरी के सुन्दरगंज वार्ड में एक मां की लापरवाही और नशे की लत ने नवजात की जिंदगी छीन ली. मां शराब पीकर बेसुध होकर सो गई थी. इधर भूख से डेढ़ महीने की मासूम मौत के नींद सो गई. हैरत की बात ये है कि बाजू में बच्ची की मां नशे में धुत होकर सो रही थी. इधर बच्ची भूख की वजह से तड़प-तड़पकर दम तोड़ दी.

देखें वीडियो-

बच्ची की मौत भूख की वजह !

बताया जा रहा है कि सुन्दरगंज वार्ड में राजमीत कौर अपनी डेढ़ महीने की बच्ची के साथ रहती है. वह शराब की आदि है. शुक्रवार से बहुत ज्यादा शराब पी रही थी. सुबह भी वह शराब पीकर सोई थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्ची भी बाजू में मां के साथ सो रही थी. बच्ची की मौत भूख की वजह से होने की आशंका है. बच्ची मां के करीब ही लिपटी पड़ी थी. इससे दबकर मौत होने की भी आशंका है.

बच्ची का नामकरण नहीं हुआ था
बताया जा रहा है कि जिस बच्ची की मौत हुई है, उसका अभी नामकरण भी नहीं हुआ था. उस परिवार में महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी. इस घटना के बाद से सभी स्तब्ध हैं.

पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि बच्ची की मौत के मामले में आगे जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. इधर, वार्ड में इस दुःखद घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है.

नशे ने छीन ली जिंदगी !

बहरहाल,  ऐसा मजा किस काम का, ऐसा नशा किस काम का, ऐसे मस्ती किस काम की, जो जिंदगी छीन ले. वो मासूम अभी ठीक से मां का दूध भी नहीं पी पाई थी, लेकिन नशे ने मौत की नींद सुला दी. एक शीशी शराब मासूम की किलकारी रोक दी. मासूम को कब्र तक पहुंचा दी. अब पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है, लेकिन निर्दयी मां सवालों के घेरे में है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें