यत्नेश सेन, देपालपुर। इंदौर के गौतमपुरा में तेजादशमी पर्व पर भक्तों ने निशान चढ़ाए और चल समरोह के साथ एक से बढ़कर एक झाकियां निकली. इस बीच गौतमपुरा के नयापुरा की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला गोरी बाई ने लट्ठ घुमाया. जो कि आकर्षण का केंद्र रही. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तेजादशमी पर्व गौतमपुरा क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने जहां तेजाजी मंदिर के थानक पर निशान चढ़ाए और चल समारोह के साथ बड़ी-बड़ी झाकियां निकली. वहीं मुख्य बाजर में नयापुरा निवासी 60 वर्षीय गौरी बाई ने हैरतअंगेज अखाड़े का प्रदर्शन किया. इसे देख सब की आंखे फटी की फटी रह गई और नौजवान दंग रह गए. बुजुर्ग के अखाड़े ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि आज भी ग्रामीण इलाकों की परंपराओं में संस्कार और सभ्यता है.

इसे भी पढ़ें- गणेश जी ने आतंकवादी पर तान दी AK-47, सुर्खियों में हथियार से लैस गणपति की प्रतिमा, लोग बोले- अब भगवान करेंगे क्रिमिनल का खात्मा

इसे भी पढ़ें- ये इश्क नहीं आसां! एमपी पढ़ने आई जाम्बिया की युवती, रचाई शादी… वीजा खत्म हुआ तो खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, अब…

बुजुर्ग ने पहले दोनों हाथों से जोरदार अखाड़ा घुमाया और जब अखाड़ा खेलते हुए महिला के सिर का पल्लू नीचे खिसका तो एक हाथ से ही अपने पल्लू को सिर पर ढक लिया. वास्तव में आज भी ग्रामीण परिवेश में महिलाए अपनी मान मर्यादा और संस्कारों में रहकर दुनिया को यह दिखला रही है कि गांव की महिला भी किसी से कम नहीं हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m