बड़वानी. नेशनल हाइवे क्रमांक 3 पर शुक्रवार को अंगूर से भरा एक ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटते ही अंगूर सड़क पर बिखर गया. आसपास के लोगों में अंगूर लूटने की होड़ मच गई. देखते ही देखते लोगों ने ट्रक का पूरा अंगूर साफ कर दिया. ट्रक चालक द्वारा लोगों को मना करने के बाद भी उनकी एक नहीं सुनी और कैरेट व थैलियों में भरकर अंगूर ले गए. इस दुर्घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है. अंगूर व्यापारी को लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

ट्रक नासिक से शिवपुरी जा रहा था

दुर्घटना बड़वानी सेंधवा नेशनल हाइवे क्रमांक 3 की है. महाराष्ट्र नासिक से एक मिनी ट्रक अंगूर लेकर शिवपुरी जा रहा था, तभी ट्रक के टायर में गिट्टी लगने से टायर फट गया. टायर फटते ही ट्रक पलट गया. ट्रक पलटते ही उसमें भरा अंगूर सड़क पर बिखर गया. सड़क पर बिखरे अंगूर को लूटने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ ही देर में पूरा अंगूर लूटकर ले गए.

वाहन चालक पवन कुमार ने बताया कि ट्रक में 4 टन अंगूर प्लास्टिक के कैरेट में भरे थे. इस दुर्घटना से लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. घटना की खबर लगते ही सेंधवा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक भीड़ अंगूर लूटकर ले जा चुकी थी.अब पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.