रोहित कश्यप,मुंगेली। जनपद पंचायत मुंगेली से 239 फाइलें गायब हो गई है, जिसके बाद से जनपद कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक ये फाइलें अलग-अलग प्रमुख योजनाओं से संबन्धित हैं. इसके अलावा सरपंच-सचिवों के पंचायतों में भुगतान से संबंधित फाइल शामिल है, जिससे सरपंच-सचिव भुगतान के लिए भटकने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें: CG LOCKDOWN: शराब दुकानें 9 दिन के लिए बंद, आम जनता को नहीं मिलेगा पेट्रोल

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम और मुख्यमंत्री समग्र विकास के साथ अन्य योजनाओं की फाइल शामिल है. चर्चा जोरों पर है कि कहीं घोटाले की करतूतों को छिपाने के लिए तो फाइल गायब नहीं की गई है?. अगर ऐसा हुआ है तो इसमें विभाग एक अधिकारी और कर्मचारी भी संलिप्त हो सकते हैं. महत्वपूर्ण बात ये है कि सभी फाइल पिछले पंचवर्षीय कार्यों से सबंधित है. इससे ऐसा लग रहा है बड़े घोटाले को छुपाने की साजिश की जा रही है.

गायब फाइलों का कही पता नहीं चल सका

जानकारी के मुताबिक जनपद में कार्यरत सहायक ग्रेड 3 रामकुमार दीक्षित को विभिन्न योजनाओं के संचालित नस्तियों का संधारण के लिये जिम्मेदारी सौंपा गया है. यही वजह है कि फाइल गायब होने के बाद जनपद पंचायत के द्वारा नोटिस जारी कर गायब फाइल के संबन्ध में जानकारी मांगी गई थी, लेकिन कुछ फाइल को छोड़कर अन्य गायब फाइलों का कही पता नहीं चल सका.

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामले पर अजय चंद्राकर का तंज, छग सरकार वेंटिलेटर पर, कांग्रेस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

239 फाइलें गायब

यही वजह है कि अब जनपद सीईओ एमएल महादेवा के द्वारा जिला सीईओ रोहित व्यास के निर्देशन में थाने में लिखित शिकायत कर सहायक ग्रेड 3 रामकुमार दीक्षित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है.  जनपद पंचायत मुंगेली से 239 फाइलें गायब हैं. ये लापरवाही करप्शन की और इशारे कर रहे हैं.

कहां गुम गईं फाइलें..?

मामले को लेकर शिकायत भी गई है. 239 फाइलें गायब हैं.  जनपद कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. अब ये फाइलें कहां गई, किस मकसद से फाइलों को गायब किया गया. अबतक कुछ साफ नहीं हुआ है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें