एस आर रघुवंशी, गुना। राधौगढ़ क्षेत्र के जोगीपुरा गांव में मंगलवार दोपहर प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के साथ दिल दहला देने वाली घटना हुई। प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक युवती के घरवालों के हत्थे चढ़ गया, जिन्होंने न सिर्फ उसकी बेरहमी से पिटाई की बल्कि रस्सी से बांधकर सरेआम अपमान भी किया।
खेत पर युवती से मिलने पहुंचा, परिजनों ने देख लिया
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय अमित मीना निवासी सागर बर्खेड़ा (चौकी जंजाली) ने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर को दोपहर करीब ढाई बजे उसकी दोस्त पूजा भील ने उसे मिलने बुलाया था। अमित जब गांव के बाहर खेत पर पूजा से मिलने पहुंचा, तभी अचानक पूजा के पिता राधेश्याम भील, भाई अनिल भील और अन्य परिजन वहां आ गए।
सिर के आधे बाल और एक मूंछ काट दी
उन्होंने अमित को पकड़ लिया और मारते-पीटते हुए गांव के मंदिर के सामने ले गए। वहां पेड़ से रस्सी से बांध दिया और डंडों, लात-घूंसों से जमकर मारपीट की। हमलावरों ने गालियां देते हुए युवक के सिर के आधे बाल और एक मूंछ काट दी, उसके कपड़े फाड़ दिए, और पूरे गांव के सामने बेइज्जत किया। इतना ही नहीं, उन्होंने युवक की पल्सर मोटरसाइकिल की तोड़फोड़ भी कर दी। घटना के दौरान अमित को सिर, कनपटी, घुटने और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।
युवक बोला- 2 साल पहले युवती से कर ली कोर्ट मैरिज
अमित मीणा का कहना है कि 2 साल पहले उसने पूजा के साथ कोर्ट मैरिज शादी कर ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने राधेश्याम भील, अनिल भील सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

