कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस गैंगस्टर परमाल सिंह तोमर के भतीजे और उसके साथियों को पकड़ने पहुंची. पुलिस को देख गैंगस्टर का भतीजा और अन्य बदमाश भाग खड़े हुए. इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया. लेकिन पुलिस ने घायल सहित चार बदमाशों को धर दबोचा. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उस पर 6 से अधिक केस दर्ज है. फिलहाल, पुलिस गैंगस्टर के भतीजे और उसके साथी के तलाश पर जुटी हुई है.

दरअसल, हजीरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी दो दिन पहले चौड़े हनुमान के पास उपद्रव, रंगदारी और फायरिंग करने वाले गैंगस्टर परमाल तोमर का भतीजा और उसके साथी पुरानी छावनी स्थित एक कॉलोनी में छुपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी तो बदमाश भागने लगे. जबकि एक बदमाश का पैर भागते वक्त सेफ्टी टैंक में फंसने के कारण टूट गया. इस दौरान मौका पाकर गैंगस्टर परमाल तोमर का भतीजा प्रशांत तोमर और उसका एक अन्य साथी रानू सिकरवार फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- BJP नेता की गुंडागर्दी: फॉरेस्ट की जमीन पर किया कब्जा, प्लांटेशन करने पहुंचे वन रक्षक पर किया हमला, चौकी में खड़ी JCB के कांच भी फोड़े

बता दें कि 2 दिन पहले गैंगस्टर परमार सिंह तोमर के भतीजे प्रशांत और उसके पांच साथियों ने पंकज यादव के साथ मारपीट कर फायरिंग की थी. इसके बाद बिरला नगर निवासी नरेंद्र तोमर के अमित रेस्टोरेंट पहुंचे और रंगदारी मांगी थी. जब उसने रंगदारी देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और कार में तोडफोड़ की थी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. फिलहाल, पुलिस पकड़ गए चारों बदमाशों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है. साथ ही प्रशांत और उसके एक रानू की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- हत्या की कोशिश करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और चारपहिया वाहन जब्त

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H