कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर रात को पटरी पर लेटकर एक पुलिस हवलदार ने अपनी जान दे दी. मुंबई-पुणे ट्रेन से कटने के कारण उसकी जान चली गई. बताया जा रहा है कि हवलदार 5 अप्रैल से नौकरी से गैरहाजिर था. पुलिस घटना के कारणों का पता कर रही है.

Read More : MP में रविवार को भी होगा 18+ का वैक्सीनेशन, सीएम के निर्देश पर लिया गया फैसला

जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में पदस्थ व करैरा के पुलिस आवास में रहने वाले हवलदार महेन्द्र सिंह चौहान ने मुंबई-पुणे ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि घटना से पूर्व महेन्द्र ने अपना मुंह व सिर एक कपड़े से बांध लिया था और शिवपुरी स्टेशन से जैसे ही ट्रेन चली तो वह पटरी पर जाकर लेट गया. ट्रेन हवलदार के ऊपर से निकल गई. घटना में हवलदार का शव क्षत-विक्षत हो गया है. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Read More : कोरोना मरीजों की सहायता के लिए सांसद विवेक तन्खा ने आगे बढ़ाए हांथ, अस्पतालों की दी इतनी ई-एंबुलेंस

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें