मनीष राठौर,राजगढ़। कोरोना संक्रमण काल में पुलिस टीम ने अवैध शराब की सूचना पर एक गांव में दबिश दी तो, उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. वहां एक-दो पेटी नहीं बल्कि शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का पूरा सामान मिला. पुलिस ने वहां से बड़ी मात्रा में शराब के अलावा शराब पैकिंग की मशीन, ढक्कन, स्प्रिट के ड्रम सहित खाली बोतले बरामद किया है. जब्त शराब एवं सामग्रियों की कीमत पुलिस ने लगभग 20 लाख रुपए आंकी है.
बता दें कि इसके पहले भी पुलिस की दबिश में जिले के माचलपुर में बड़े स्तर पर शराब का अवैध निर्माण और बिक्री का खुलासा हुआ था.
मामला जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गुलखेड़ी का
मामला राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गुलखेड़ी का है. मुखबीर की सूचना पर जिला पुलिस की टीम गांव गुलखेड़ी में दबिश दी, तो आरोपी जगदीश उर्फ कालिया सांसी के मकान के कमरे में 4 नीले नीले रंग के ड्रम में 250-250 लीटर ओपी स्प्रिट, 42 पेटी देशी शराब मिली है.
जब्त शराब की कीमत 20 लाख
अवैध शराब से भरी पेटियां चेक करने पर प्रत्येक पेटी में 45-45 पौव्वा शराब मिली. प्रत्येक क्वाटर में 180 एमएल शराब भरी थी. इस प्रकार मौके पर पाई गई कुल शराब 340 लीटर की कीमत करीब 20 लाख आंकी गई है. साथ ही आरोपी के घर से ही शराब बनाने के उपयोग में लाये जाने वाली मशीन, लकड़ी प्लाईवुड पर कसी हुई शराब, खाली क्वॅाटर के 15 बोरे, प्रत्येक बोरे में 450 नग खाली प्लास्टिक के क्वॅाटर कीमत 15 हजार रुपए, खाली ढक्कन कुल वजन 7 किलो कीमती 300 रुपये, शराब के होलो ग्राम रैपर 5 हजार करीब कीमत 2500 रुपये, अवैध शराब भरने के 50 खाली कार्टून खाकी रंग के कीमत 500 रुपये, 6 खाली ड्रम 4 नीले व 2 सफेद रंग के कीमत 10 हजार रुपयेे, दो प्लॅास्टिक की कुप्पी में संतरा, मसाला शराब बनाने के फ्लेवर 4 लीटर कीमत 400 रुपए व एक हीरो होंडा बाइक जब्त की गई.
Read More : दवा खाने दूध ला रहे युवक को पुलिस गुंडे-बदमाशों की तरह पीटते रही, गिड़गिड़ता रहा बाईपास सर्जरी हुई है
दोनों आरोपी मौके से भागने में सफल
इस अवैध गोरखधंधे में लिप्त आरोपी जगदीश उर्फ कालिया सांसी, गौरी बाई पति जगदीश निवासी गुलखेड़ी के खिलाफ धारा 34(2), 49 ए आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. वहीं दोनों आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए, पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
Read More : शर्मनाक : बीमार बुजुर्ग को परिजन अस्पताल में छोड़कर भाग गए,जानिये फिर क्या हुआ
कार्रवाई जिले की संयुक्त टीम ने की
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एसडीओपी नरसिंहगढ़ भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ा अर्जुन सिंह मुजाल्दे एवं जिले की संयुक्त टीम ने की.
Read More : BREAKING: नकली इंजेक्शन मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन और आरोपी गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक