रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के कई जिलों के सरकार अस्पताल में मरीजों और परिजनों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती है। अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों और परिजनों के साथ सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों के द्वारा अभद्र व्यवहार, उपचार में देरी, स्टाफ की मनमानी जैसी खबरें आम बात हो गई है। ताजा मामला दतिया जिला अस्पताल का है जहां गार्ड और कर्मचारियों ने मरीज और परिजन के साथ गुंडागर्दी कर दी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल इंदरगढ़ निवासी रोहित शर्मा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल में मिलने पहुंचे मरीज और परिजनों के साथ महिला गार्ड और कर्मचारी ने मारपीट कर दी। आरोप है कि अस्पताल में भर्ती मरीज व परिजनों को धक्का मारकर वार्ड से बाहर निकाल दिया। बताया जाता है कि डॉक्टर से मरीज की स्थिति पूछने के दौरान विवाद हुआ है। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में की है। मरीज और परिजनों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो वायरल और थाने में शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन मामले की लीपापोती में जुट गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें