मनोज सिंह ठाकुर, होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां गांव के एक सरपंच ने अपने परिजनों के साथ मिलकर गांव के ही एक युवक के दोनों हाथ काट दिए। जिसके बाद युवक को तड़पता हुआ छोड़कर वहां से भाग निकले। घटनास्थल के आस-पास काम कर रहे लोगों ने युवक को तड़पते हुआ देखा तो, इसकी सूचना परिजनों को दी. हालांकि युवक इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने युवक को नागपुर रेफर कर दिया. पीड़ित के बयान के बाद इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी शासित राज्यों में बदले जा रहे सीएम, दिग्विजय ने पूछा- एमपी बीजेपी में कौन-कौन हैं उम्मीदवार
घायल युवक सोमेश गुर्जर जिले के चौराहेट गांव का रहने वाला है। गांव के सरपंच भगवान सिंह और युवक की दूर की रिश्तेदारी है। शुक्रवार को सोमेश गुर्जर और भगवान सिंह मूंग बेचने इटारसी गए थे। जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच खरीदी केंद्र पर विवाद हो गया। सोमेश ने सरपंच भगवान की कालर पकड़ ली थी। गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया, जिसके बाद वापस गांव आकर लगभग एक किमी की दूरी पर नहर के पास सरपंच भगवान सिंह उसके पिता व्यंकट चौधरी, भाई केशव, चचेरे भाई मकरन, आशीष चौधरी, शंकर चौधरी, छुट्टू और नाती चौधरी ने सोमेश को रोक लिया और डंडे से उस पर हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सरपंच भगवान सिंह एवं व्यंकट ने धारदार हथियार से सोमेश के दोनों हाथ काट दिए और उसे तड़पता हुआ छोड़ भाग निकले। युवक सोमेश की आवाज सुन आसपास के खेत में काम कर रहे लोग पहुंचे और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद खून से लथपथ घायल हालत में युवक को परिजन पहले चौराहेट के बाबई थाने में ले गए। जहां परिजनों ने करीब एक घंटे तक युवक को घायल अवस्था में बयान दर्ज कराने के लिए लेकर बैठे रहे. हालांकि समझाइश के बाद घायल को पुलिस ने गांव के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने के बाद युवक को नागपुर रेफर कर दिया गया और वहां उसका इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें : जन्मदिन की खुशियां बदली मातम में, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए 2 युवक नदी में डूबे
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सोमेश गांव की समस्या को लेकर आवाज उठाते रहता है। जिसे लेकर सरपंच और सोमेश के बीच विवाद पहले भी होते रहते थे. तीन दिन पहले सरपंच भगवान सिंह ने गांव में ही सोमेश की कालर पकड़ी थी। तब भी गांव वालों ने मामला शांत कराया गया था। जिसके बाद फिर से दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसमें शुक्रवार को अनाज मंडी में सोमेश ने भगवान सिंह की कॉलर पकड़ी। सार्वजनिक स्थल पर बेइज्जती होने के चलते उसने सोमेश का हाथ काटकर बदला लिया। फिलहाल मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस में ही ‘दिग्गी राजा’ की फजीहत, कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘दिग्विजय सिंह हाय-हाय’ के नारे
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक