शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो पुलिस कर्मचारियों द्वारा पैसों का हेराफेरी का मामला सामने आया है. दो आरक्षकों ने एक हीरा व्यापारी का 5 लाख रुपए जब्त कर थाने में 3 लाख रुपए जमाकर 2 लाख डकारने की फिराक में थे. अधिकारियों को इसकी जानकारी लगने पर कार्रवाई करने की तैयारी की है.
इसे भी पढ़ें ः सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 की मौत 1 घायल
मामला राजधानी के अयोध्या नगर थाने का है. जहां थाना अयोध्या नगर के आरक्षक सुमित बघेल और विनोद रावत ने दिनांक 10 जुलाई की रात इलाका गश्त के दौरान एक कंपनी के कर्मचारी से अवैधानिक रूप से 5 लाख रुपए की राशि जब्त की. जिसके बाद आरक्षकों ने थाना प्रभारी से पूरे मामले को छिपाकर रखा.
आरक्षकों ने मामले को छिपाने के लिए झूठी कहानी रच ली. जिसके बाद थाना प्रभारी को बताया कि उनकी मोटरसाइकिल के बैग में 3 लाख रुपए स्कूटी सवार दो व्यक्ति चेकिंग के दौरान रखकर चले गए. जिसकी जानकारी कार्यवाहक थाना प्रभारी ने थाना रिकॉर्ड में उसी समय दर्ज की गई.
जिसके बाद दोनों आरक्षकों ने तीन संदेहियों के आधार पर हीरा व्यापारी के 5 लाख रुपए जब्त किए थे. जिसमें 3 लाख थाने में जमाकर दिए और बाकी बची हुई राशि को हड़पने की फिराक में थे. इसके लिए आरक्षकों ने बकायदा कहानी भी रच डाली.
इसे भी पढ़ें ः 10वीं में 3.50 लाख से अधिक बच्चे आए फर्स्ट डिवीजन, पहली बार सभी बच्चे पास
पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को लगने पर आरक्षकों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया. दोनों आरक्षक सुमित बघेल और विनोद रावत के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने व्यापारी के 5 लाख रुपए कर्मचारी को वापस कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : कमलनाथ बनेंगे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष! सोनिया और राहुल गांधी से होगी मुलाकात
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक