चंकी बाजपेयी, इंदौर. दलित समाज के दूल्हे के मंदिर में एंट्री को लेकर बवाल हो गया. कुछ लोगों ने दूल्हे के प्रवेश पर आपत्ति जताई. जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. अब सवाल ये है कि क्या दलित होना गुनाह है?

दरअसल, यह मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के मंडी बीजलपुर का है. विशाल चौहान नामक दूल्हा अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचा था. जब उसकी बारात पालदा जा रही थी. इस दौरान मंदिर में प्रवेश को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. फिर क्या था दोनों पक्षों में विवाद हो गया. यह मामला उस समय तूल पकड़ने लगा, जब दूल्हे और उसके रिश्तेदारों ने मंदिर में एंट्री करने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें- रिश्वत का ब्रीफकेस… लाखों रुपए कैश और गहने लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा रिटायर्ड जवान, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

इधर, विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में बात हो चुकी है. बात दें कि यह घटना सामाजिक समानता की दिशा में एक और चुनौती को दर्शाती है. इसे लेकर स्थानीय प्रशासन को सक्रिय कदम उठाने की आवश्यकता है. ताकि ताकि हर व्यक्ति को धार्मिक स्थलों पर समान अधिकार प्राप्त हो सके.

इसे भी पढ़ें- खाते हैं यह लाल मिर्च पाउडर तो हो जाए सावधान, प्रोडक्ट में मिला किडनी को नुकसान पहुंचाने वाला केमिकल, लगा बैन    

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H