हेमंत शर्मा, इंदौर। मौत का कोई भरोसा नहीं है, कब-कहां किसे आ जाए कोई नहीं जानता। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है। यहां विजय नगर इलाके में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा रहे ट्रैवल्स ड्राइवर को साइलेंट हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम सौदान सिंह था और उनकी उम्र लगभग 44 वर्ष थी। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है।  

READ MORE: संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस 

जानकारी के अनुसार, सौदान सिंह विजय नगर के एक पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने आए थे। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन तभी अचानक वे जमीन पर गिर गए। आसपास के लोग तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी सांसें थम गईं। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सौदान सिंह को कोई चेतावनी या दर्द का संकेत नहीं मिला, जो साइलेंट हार्ट अटैक की खासियत है।

READ MORE: जबलपुर की कटारिया फार्मा कंपनी का लाइसेंस निरस्त: ऑफिस और गोदाम सील, छिंदवाड़ा-बैतूल में कफ सिरप से 25 बच्चों की मौत के बाद लिया एक्शन

इस तरह के हार्ट अटैक में व्यक्ति को पहले से कोई लक्षण नहीं दिखते, जिसके कारण इसे रोकना या तुरंत इलाज करना बहुत मुश्किल हो जाता है। विजय नगर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।  पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में भी साइलेंट हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H