चंकी बाजपेयी, इंदौर. कहते हैं न पैसा के लिए इंसान कुछ भी करता है. कुछ ऐसा ही मामला इंदौर से सामने आया है. जहां पति ने पैसों के लिए पत्नी को मौत की नींद सुलाई दी. पत्नी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, पुलिस ने कातिल पति को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. एडिशनल डीजीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि दो दिन पहले शीला नामक एक महिला की मौत हो गई थी. पति ने ही जानकारी दी थी कि पत्नी की साड़ी पंखे में आ गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन शॉर्ट पीएम में खुलासा हुआ कि महिला की मौत गलत दबाने से हुई है.

इसे भी पढ़ें- मनमानी न करें… कलेक्टर ने प्राइवेट स्कूल पर लगाया लाखों का जुर्माना, ये है पूरा मामला

लसूड़िया थाना पुलिस ने पति मदन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद उसने सारा सच उगल दिया. पुलिस ने बताया कि दंपति मजदूरी करते थे.पति ने पत्नी से मजदूरी के पैसे मांगे थे, लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों में विवाद हुआ और वह पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी पति

इसे भी पढ़ें- आदिवासी छात्रा अचानक हॉस्टल में हुई बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती, सामने आई चौंकाने वाली वजह  

बताया जा रहा है कि मदन मूल रूप से खंडवा का रहने वाला है. शीला से कुछ साल पहले ही शादी हुई थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं. फिलहाल, पुलिस ने कातिल पति के खिलाफ के कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H