चंकी बाजपेयी, इंदौर. जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक प्राइवेट अस्पताल बुजुर्ग महिला को HIV पॉजिटिव बताकर इलाज के नाम पर पैसे ऐंठ रहा था. इसका खुलासा तब हुआ, जब परिजनों ने सरकारी में दोबारा जांच कराई और रिपोर्ट नेगेटिव आई. परिजनों ने थाने में शिकायती आवेदन देकर मामले की शिकायत की है.

यह मामला पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र का है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि एक शिकायती आवेदन मिला है, जिसमें बताया गया है कि 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला घर में गिर गई थी. जिसके बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के लिए 40 हजार की डिमांड की गई और तमाम जांच कराई गई. जांच में बताया कि बुजुर्ग महिला को एचआईवी है.

इसे भी पढ़ें- अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक निलंबित: छात्राओं के साथ गंदा काम, मुंह बंद रखने के लिए देता था अंडर गारमेंट, लिपस्टिक और पाउडर

एमवाय हॉस्पिटल में जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

इसके बाद तीन महीनों तक बुजुर्ग महिला का इलाज चला. 2 लाख 50 हजार की डिमांड के साथ महिला का उपचार जारी रहा. जब परिजनों को आशंका हुई तो उन्होंने एमवाय हॉस्पिटल में जांच कराई. जहां रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद पूरे मामले की थाने में शिकायत की गई है. इस बीच परिवार को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. पुलिस ने शिकायती आवेदन के आधार पर जांच शुरु कर दी है. डॉक्टर से गलती हुई है या जांच लैब की गलती है. इस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- लचर सिस्टम ने ली मासूम की जान! 2 घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस, बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H