कुमार इंदर, जबलपुर. शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस चौकी से कुछ लोगों ने विवाहिता को अगवा कर लिया. इस मामले में युवक और उसके परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में एएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

यह घटना बगराजी पुलिस चौकी की है. दरअसल, 24 मार्च को समीर खान ने रुखसार खान से शादी की थी. जिसके बाद दोनों ने बयान दर्ज करवाने एसपी ऑफिस पहुंचे. जहां से उन्हें बगराजी पुलिस चौकी भेजा गया. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस चौकी पहुंचकर युवक और उसके परिजनों के आंखों में मिर्ची झोंककर मारपीट की और युवती को ले गए.

युवक का आरोप है कि लड़की के घरवालों ने ही किडनैप किया है. पुलिसवालों की मौजूदगी में घटना को अंजाम दिया गया है. यह भी आरोप है कि पुलिस ने लड़की के परिवार से मिलकर उन्हें थाने बुलाने का प्लान बनाया और लड़की को अगवा करवा दिया.

वहीं, बगराजी पुलिस चौकी में हंगामे का वीडियो भी सामने आया है. एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि डीएसपी ग्रामीण को इस मामले की जांच सौंपी गई है. थाने में मारपीट को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती है तो जांच कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H