कटनी। मध्यप्रदेश सरकार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का भले ही दावा कर लें लेकिन स्थिति इसके विपरीत है. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक मामला सामने आया है, जिसमें समय पर जननी एक्सप्रेस की सुविधा नहीं मिलने के कारण एक महिला की डिलीवरी ऑटो पर हो गई. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
कटनी जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर हुआ प्रसव
कटनी जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर आज ऑटो में एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार रीठी थाना के अंतर्गत आने वाला रैपुरा ग्राम में रहने वाले तुलसा बाई की आज डिलीवरी तारीख थी. प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस को फोन किया गया पर एंबुलेंस कहीं और व्यस्त होने के चलते समय पर नहीं पहुंच पाई. परिजन उसे ऑटो में ही जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी कटनी जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर डिलीवरी हो गई. महिला ने एक स्वस्थ्य कन्या को जन्म दिया है. डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें– कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में मचाया जमकर हंगामा, पुलिस ने कराया मामला शांत
पहले भी आई थी इस तरह की शिकायत
लोगों की मानें तो 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस कभी भी समय पर नहीं पहुंचती है. इसके पहले भी कटनी जिले में ऐसे मामले सामने आए थे. समय पर एंबुलेंस पहुंचने के कारण रास्ते में ही डिलीवरी हो गई थी. ताजे मामले में गनीमत रही कि अस्पताल के गेट पर डिलीवरी हुई. सूचना पर नर्सों ने तुरंत नवजात को ऑक्सीजन वार्ड में ले जाकर रखा और चिकित्सा सुविधाएं दीं. फिलहाल मां और नवजात की तबीयत अच्छी है.
इसे भी पढ़ें– जेल में बंदियों ने कर दी प्रशिक्षक की जमकर पिटाई, अस्पताल में भर्ती