सतना. जिले के केंद्रीय जेल की चार दीवारी के भीतर मारपीट का मामला सामने आया है. यहां के बंदियों ने एक बुनाई प्रशिक्षक के साथ जमकर मारपीट कर दी. शिक्षक को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चक्की प्रभारी और बंदियों पर पिटाई का आरोप

जानकारी के अनुसार बुधवार को केंद्रीय जेेल मेंं उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुनाई प्रशिक्षक की पिटाई हो गई. पिटाई से घबरा कर प्रशिक्षक बाहर की ओर भागा, वह जेल के गेट तक पहुंचकर बेहोश गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिक्षक नवनीत ठाकुर ने चक्कर प्रभारी अभिमन्यु पांडेय और जेल के बंदियों पर मारपीट का आरोप लगाया है.

पीडि़त प्रशिक्षक की मानें तो किसी विभागीय मामले में प्रशिक्षक के जवाब पर प्रभारी को गुस्सा आ गया. गुस्से में उसने शिक्षक की पिटाई कर दी. प्रभारी द्वारा शिक्षक की पिटाई होते देख बंदी भी उस पर टूट पड़े. जैसे तैसे शिक्षक अपनी जान बचाकर भागा, लेकिन जेल के गेट तक ही भाग सका और बेहोश हो गया. जहां से उसे जिला अस्पताल लाया गया और इलाज जारी है. शिक्षक ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी शिकायत न तो जेल अधिकारी सुन रहे है और न थाने में मामले की कायमी की जा रही है.