सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर जहां ऑक्सीजन की कमी से अस्पताल प्रबंधन जूझ रहा है वहीं दूसरी कोरोना संक्रमण से मौत के बाद परिजनों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ रहा है. बुधवार को मेडिकल कॉजेल में कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया.

ऑक्सीजन सप्लाई ना होने का आरोप

जानकारी के अनुसार बीएमसी कालेज के कोविड वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मौत की सूचना मिलते ही हंगामा शुरू कर दिया और मेडिकल स्टॅाफ पर गंभीर आरोप लगाए. मृतक के परिजनों ने ऑक्सीजन सप्लाई ना होने का आरोप लगाया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि अन्य कोरोना मरीज के परिजनों ने भी हंगामे में साथ देना शुरू कर दिया और मेडिकल स्टॅाफ के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. बताया जाता है कि स्थिति बिगडऩे पर मेडिकल कालेज की सुरक्षा कर्मचारियों ने भी परिजनों के साथ मारपीट कर दी. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ.

ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था

बीएमसी के डीन आर. एस. वर्मा ने बताया कि कोविड मरीजों के परिजनों का झगड़ा हो गया था. महिला डॉक्टर के साथ परिजनों ने अभद्रता कर दी थी. पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया. ऑक्सीजन की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है.