भोपाल। कांग्रेस ने पीसीसी डेलीगेट्स की मीटिंग बुलाई थी, जिसमें कांग्रेस डेलीगेट्स बड़ी संख्या में पहुंचे थे. इस दौरान नारेबाजी को लेकर नए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल नाराज हो गए. उन्होंने पीसीसी डेलीगेट्स को नसीहत दी है.

ये मीटिंग राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष और पीसीसी चीफ चुनाव के मद्देनजर डेलीगेट्स की मीटिंग रखी गई थी. जहां नारेबाजी से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल नाराज हो गए. मंच से पीसीसी डेलीगेट्स को प्रदेश प्रभारी ने नसीहत दी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सबसे पहले नारे लगाएं. पार्टी के डेलीगेट्स बनकर आए हो. पीसीसी डेलीगेट्स नेताओं के नाम के नारे लगा रहे थे, जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल नाराज हुए.

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तय करेंगी. कांग्रेस के PCC और AICC डेलीगेट्स की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पास हुआ. संगठन चुनाव प्रभारी RC खूंटिया भी मौजूद रहे.

CLP लीडर डॉ गोविंद सिंह ने प्रस्ताव रखा. प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में तय हुआ. 487 पीसीसी डेलीगेट्स और 99 AICC डेलीगेट्स ने प्रस्ताव पर सहमति जताई.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों को ही PCC और AICC डेलीगेट्स बनाया गया है, जो कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीसीसी चीफ चुनाव में वोटिंग करेंगे. इसकी सहमति बन गई है 2-3 दिन के अंदर जल्द लिस्ट जारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus