भोपाल/उमरिया/उज्जैन/अनूपपुर। मध्य प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के ‘सवर्ण महिलाओं’ को लेकर दिए बयान पर विरोध शुरू हो गया है. प्रदेश के अलग-अलग जिले में करणी सेना नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. पुतला भी फूंका गया. करणी सेना ने मंत्री बिसाहूलाल से इस्तीफा मांगा है. जब तक इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक विरोध जारी रखने को कहा है.    राजधानी भोपाल में मंत्री बिसाहूलाल के विवादित बोल पर विवाद बढ़ता जा रहा है. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बिसाहूलाल के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया है. पुलिस ने करणी सेना कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक लिया. आक्रोशित करणी सेना ने बिसाहूलाल का पुतला फूंका. करणी सेना का कहना है कि मंत्री माफी मागे, नहीं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे.

अनूपपुर रेलवे स्टेशन करणी सेना के युवाओं ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मुर्दाबाद के नारे लगाए. अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल जाने के दौरान अमलाई पहुंची ट्रेन को देख युवाओं ने विरोध में नारेबाजी की. अमलाई रेलवे स्टेशन पर देर रात प्रदर्शन किया गया.

उमरिया जिले में राजपूत करणी सेना ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का पुतला फूंका है. बिसाहूलाल मुर्दाबाद के नारे लगाए. सवर्ण महिलाओं को भी काम के लिए घर से खींचकर बाहर निकालें और काम कराओ तभी आएगी समानता वाले बयान के मामले में विरोध किया.

जिलाध्यक्ष राम सिंह बघेल ने कहा कि एक ओर जहां सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की हर माताओं बहनों को अपनी बहन और भांजी बताते हैं. वही उनके मंत्री के द्वारा गैर मर्यादित बयान दिया जा रहा है. जब तक उनका इस्तीफा नहीं लिया जाएगा, तब तक पूरे प्रदेश में विरोध जारी रहेगा.

उज्जैन जिले में भी करणी सेना ने केबिनेट मंत्री बिसाहूलाल साहू का विरोध किया. करणी सेना ने उज्जैन के टॉवर चौक पर एकत्रित होकर आज मंत्री का विरोध कर पुतला दहन किया. करणी सेना ने मुख्यमंत्री से मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है. वही इस्तीफा न होने पर करणी सेना भाजपा और सरकार के मंत्री का जगह-जगह विरोध करेंगे. मुंह भी काला करेंगे.

मुख्यमंत्री जी देख रहे हैं! आपके मंत्री बिसाहूलाल सिंह कह रहे सवर्ण महिलाओं को घर से खींचकर निकालो बाहर, फिर… देखिए VIDEO

बता दें कि अनूपपुर जिले के ग्राम फुनगा में सर्वजन सुखाय सामाजिक संस्था ने नारी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह शामिल होने पहुंचे. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े ठाकुर ठकार अपने घर की महिलाओं को समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने नहीं देते हैं. बड़े-बड़े लोग ठाकुर ठाकर अपने घर की महिलाओं को घर में कैद करके रखते हैं.

BREAKING: राजधानी में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, एक बच्ची की मौत, मां, पति-पत्नी और दूसरी बच्ची अस्पताल में भर्ती, सुसाइड नोट भी मिला 

मंत्री बिसाहूलाल ने कहा कि समानता लाना है, तो उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से खींचकर निकालो. उनको भी समाज के साथ काम कराओ, तभी समानता आएगी. बता दें कि मंत्री पहले भी कांग्रेस प्रत्याशी रहे विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. जिस पर चुनाव आयोग ने बीजेपी से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था. इसके साथ ही पूर्व में भी अन्य मामलों को लेकर विवादों में रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus