इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम शख्स ने सनातन धर्म अपनाया है. भामगढ़ गांव में बरसों तक इमाम रहे इकबाल के बेटे आले मुस्तफा चिश्ती ने आज महादेवगढ़ मंदिर में आकर सनातन धर्म स्वीकार किया है. पंडित अश्विन खेड़े ने उन्हें 10 विधि स्नान मुंडन क्रिया संपन्न करने के बाद प्रायश्चित यज्ञ करवाकर नया नाम मारुति नंदन दिया है.

मारुति नंदन ने गौ दुग्ध से स्नान करने के बाद भगवान भोलेनाथ की आरती के साथ-साथ हनुमान महाराज की आरती भी की. उसने बताया कि आत्मकल्याण और विश्व कल्याण का एक ही मार्ग सनातन है. वर्षों से मेरी आस्था सनातन धर्म के प्रति रही है. कुछ दिनों पहले फिरोज से राहुल बने और इमरान से ईश्वर बने युवकों को देखकर मेरी इच्छा जागृत हुई और मैं महादेवगढ़ मंदिर पर आकर अपनी मर्जी से सनातन धर्म स्वीकार किया.

इसे भी पढ़ें- इमरान बना ईश्वर: मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म, मां नर्मदा में स्नान के बाद भक्तों के बीच विधि विधान से कराया प्रवेश

इसे भी पढ़ें- ’24 घंटे में इस्लाम नहीं अपनाया तो…’ सनातन धर्म का रास्ता चुना तो घर घुस गया मकान मालिक, पत्नी से की छेड़छाड़, युवक बोला- मैं भोलेनाथ का पुत्र हूं

महादेवगढ़ मंदिर के अशोक पालीवाल ने बताया कि खंडवा के भामगढ़ मस्जिद के इमाम का बेटा आले मुस्तफा चिश्ती अब मारुति नंदन बन गया है. महादेवगढ़ मंदिर पर आकर अपनी मर्जी से सनातन धर्म स्वीकार किया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m