मनीष राठौर,राजगढ़। जिले में कोरोना संक्रमण रोकने जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है. लोगों से लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. लोगों के घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. वहीं दूसरी ओर से प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से जिले के नाईहेड़ा और समेली में भारी मशीन लगाकर दिनरात अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस अवैध खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिले के खुजनेर तहसील के समेली और नाईहेड़ा खदानों से लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अवैध उत्खनन का काम बंद नहीं हो पा रहा है. खनन माफिया भी कोरोना लॉकडाउन में नियमों की अनदेखी कर दिन-रात अपना स्टॉक बढ़ाने में लगे हुए हैं.

Read More : शहडोल में सीएमः कोरोना को लेकर अधिकारियों को दिए कई निर्देश, कहा- यह समय आपसी लड़ाई का नहींं

बताया जाता है कि अवैध उत्खनन के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं इसके बाद भी प्रशासन का ध्यान अवैध उत्खनन पर नहीं जा रहा है. अब देखना यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन कार्रवाई करता है या मूकदर्शक बना रहता है.

Read More : कालाबाजारी के आरोपी बीजेपी नेता को बचाने का प्रयास, जिस मेडिकल दुकान को पुलिस ने किया था सील, उसे खुलवाकर ड्रग इंस्पेक्टर ने की जांच

जानकारी के अनुसार प्रशासनिक लापरवाही और सांठगांठ के चलते जिले में अवैध उत्खनन का काम धड़ल्ले से बदस्तूर जारी है. दिन हो या रात माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि यह काम बिना रुके सतत जारी है.

Read More : नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटकर ने आयुष्मान कार्ड पर उठाए सवाल, कहा-लोगों को नहीं मिल रहा इसका लाभ