धर्मेंद्र ओझा, भिंड। जिले की गोहद विधानसभा क्षेत्र के 80% गांवों एवं होटलों पर शराब बिक रही है। अवैध शराब को लेकर ग्रामीणों ने गोहद विधायक केशव देसाई को आवेदन देकर बताया कि गांवों में खुलेआम शराब बिक रही है। संबंधित ठेकेदारों के द्वारा गांवों में शराबनुमा जहर परोस रहे है। मामले को लेकर विधायक ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं आबकारी विभाग को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। आबकारी विभाग द्वारा दिखावे के लिए दो होटल पर कार्रवाई कर वाहवाही लूट ली। आबकारी विभाग ने जहां कार्रवाई की थी वहां कुछ देर बाद फिर से शराब बिकने लगी है।

भिंड में CM के आदेश की उड़ी धज्जियां: दिन रात जलाई जा रही पराली, अधिकारी भी नहीं

एक ग्रामीण ने एक होटल का वीडियो बनाया है जिसमें होटल की सीट पर बैठने वाला व्यक्ति काउंटर के नीचे से देसी एवं अंग्रेजी शराब के क्वार्टर बेच रहा है। आबकारी विभाग के द्वारा जो शराब पकड़ी जाती है आरोपी से विभागीय अधिकारी यह नहीं पूछते हैं कि यह शराब कहां से आई थी। जिस भी ठेकेदार द्वारा शराब भेजी गई थी उसे पर आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।

गोहद विधायक केशव देसाई

25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा ‘हम होंगे कामयाब अभियान’: जेंडर आधारित हिंसा की रोक थाम के लिए जागरूकता

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m