भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. रोजाना चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. भोपाल में भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते यहां लॉकडाउन 19 अप्रैल, सुबह 6 बजे से 26 अप्रैल, सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया गया है. हालांकि कोरोना कर्फ्यू में जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.

शहर में स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, बिजली विभाग, सहित कई सेवाएं जारी रहेंगी. वहीं सिर्फ जरूरी सेवाओं से सम्बंधित सरकारी कार्यालय खुलेंगे.

इसे भी पढ़ें- मानवता शर्मसार: इलाज के लिए तड़पता रहा मरीज, गिड़गिड़ाते रहे परिजन, पत्थर दिल डॉक्टर देते रहा गाली, देखिये वीडियो

मेडिकल, पेट्रोल पंप, अस्पताल, नर्सिंग होम, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं के साथ बैंक औऱ एटीएम खुले रहेंगे. वहीं दूध की दुकानें सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेंगी. इसके अलावा सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को किराना का समान और सब्जी, दुकानदार होम डिलेविरी कर सकते हैं. परीक्षा देने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड दिखाकर जाने के लिए छूट रहेगी. प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन जैसी सेवाएं बंद रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी के बाद एक्शन में आए विजयवर्गीय, निर्माता कंपनी से की चर्चा, अब रोज मिलेंगे इतने इंजेक्शन, कहा- तीन दिन में कमी होगी दूर

जानकारी के मुताबिक इस बार लॉकडाउन बढ़ा तो ज्यादा सख्ती से प्रशासन पालन कराएगी. हालांकि इस बार लॉकडाउन बढ़ा तो सड़कों पर हलचल पूरी तरह से बंद रहेगा. बिना वजह सड़कों पर बिलकुल निकलना मुश्किल होगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के बिगड़ते हालातों पर पूर्व मंत्री की नसीहत, कहा- सरकार से व्यवस्था नहीं सुधर रही तो सेना को सौंप दे सारे अस्पताल

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के भोपाल में 12 अप्रैल में रात 9 बजे से 19 अप्रैल तक की सुबह के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए छूट भी दिया गया है.