
तनवीर खान, मैहर. Happy women’s day : ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है’ ये लाइनें मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर की रहने वाली वास्तविकता द्विवेदी पर सटीक बैठती है. क्योंकि उन्होंने महिलाओं के हौसलों को बुलंद किया है. एक समय था, जब वास्तविकता द्विवेदी के दैनिक स्थिति सही नहीं थी. लेकिन आज उन्होंने एक दुकान खोली है.
महिला सशक्तिकरण की दिशा में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व सहायता समूह ग्रामीण इलाकों में आर्थिक स्वतंत्रता की नई इबारत लिख रही हैं. ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण मैहर जिले के रामनगर विकासखंड में देखने को मिला. जहां साल 2022 में गठित स्व सहायता समूह ने स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया. इस समूह की अध्यक्ष वास्तविकता द्विवेदी हैं, जो कभी सिर्फ अपने पति के नाम से पहचानी जाती थीं.
इसे भी पढ़ें- सक्सेस स्टोरी ऑफ लोक अदालतः दो टके की नौकरी बनी बिछड़ने का कारण, कोर्ट ने पति- पत्नी को मिलवाया
लेकिन आज वह अपने हुनर और मेहनत से अलग पहचान बना चुकी हैं. उनके नेतृत्व में समूह ने टेडी बियर निर्माण का कार्य शुरू किया. जो अब सतना, रीवा सहित आसपास के जिलों में बेचे जा रहे हैं और खासा पसंद किए जा रहे हैं. इस व्यवसाय से समूह की महिलाओं को अच्छा मुनाफा हो रहा है और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबरः अपहृत तीसरी कक्षा की छात्रा मिली, 20 घंटे में पुलिस ने खोज निकाला, पूरी रात PHQ से हुई मॉनिटरिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें