
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से अपहृत तीसरी कक्षा की छात्रा को पुलिस ने सुरक्षित ढूंढ लिया है। वारदात के बाद 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कक्षा तीसरी की 9 वर्षीय छात्रा को उमरिया पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। छात्रा को उसकी स्कूल के पास से पुलिस ने दस्तयाब किया है। सुबह बस में बैठकर चंदिया भेज दिया। PHQ भोपाल द्वारा पूरी रात घटना की मॉनिटरिंग की गई।उमरिया जिले के सभी पुलिस बल सहित कटनी जिले के दर्जनों थाने की पुलिस रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही। अपहरणकर्ता के बारे में पता नहीं चल पाया है। डरी सहमी मासूम छात्रा से पुलिस बाद में पूछताछ करेगी।
दरअसल घटना चंदिया थानांतर्गत ग्राम छोटी बरही में शाम 4 से 5 बजे के बीच हुई थी। छात्रा स्कूल से लौट रही थी तभी बाइक सवार बदमाश जबरन बैठाकर ले गया। छात्रा के परिजनों का दावा है कि उनके दादा की आंखों के सामने बाइक में जबरन बैठा कर अज्ञात आरोपी ले गया था। परिजनों ने रात 8 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी थी। जिले के 3 थानों सहित पुलिस लाइन का बल जंगल में छात्रा की तलाश कर रहा था। आरोपी 9 वर्षीय छात्रा को बाइक में बैठाकर कटनी जिले के बरही ले गया था। सुबह उसे बस में बैठाकर वापस चंदिया भेज दिया। अपहरणकर्ता कौन है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। किस उद्देश्य से अपहरण किया था इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें