अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। हनुमना थाना क्षेत्र के कोनि गांव में दबंगों ने एक युवक को सब्जी चोरी के शक में तालिबानी सजा दी गई है। दबंगों ने न केवल युवक को बेरहमी से पीटा, बल्कि नग्न कर पूरे गांव में घुमाया। इतना ही नहीं, इस अमानवीय कृत्य का वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डेढ़ महीने पुराने बताई जा रही घटना
बताया जाता है कि यह घटना करीब डेढ़ माह पुरानी है। लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी कुशवाहा समाज से ताल्लुक रखते हैं और गांव में उनका खासा दबदबा है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा है।

खुलेआम अपराध कर रहे अपराधी
मऊगंज में लोग खुलेआम अपराध कर रहे हैं, निर्वस्त्र कर किसी को गांव भर में घुमाया जा रहा है और पुलिस सिर्फ वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आती है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच तेज करने का दावा कर रही है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर मऊगंज जिले की कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
1.लालमणि कुशवाहा पिता छोटेलाल कुशवाहा उम्र 30 वर्ष
2.सोनू उर्फ सोहनलाल कुशवाहा पिता छोटेलाल उम्र 27 वर्ष
3.सुनील कुशवाहा पिता रामप्रसाद कुशवाहा उम्र 30 वर्ष
4.अनिल कुशवाहा पिता रामप्रसाद कुशवाह 28 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोनी थाना हनुमना जिला मऊगंज (म.प्र.)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें