समीर शेख,बड़वानी। किसान आंदोलन के समर्थन में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्रा मेधा पाटकर भी उतर गईं हैं. वे जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर पार्क में किसानों द्वारा मनाए जा रहे काला दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई. इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कानपुर में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई और किसान बिल की प्रतियां जलाई गई.
किसान बिल के विरोध में मेधा पाटकर अंबेडकर पार्क पहुंचकर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उनके साथ मौजूद लोग हाथों में काला झंडा लिए हुए थे. किसानों द्वारा आज कृषि बिल के विरोध में काला दिवस मनाया जा रहा है. इसी तारतम्य में आज एनबीए कार्यकर्ता भी जिले के कई गांव में आयोजन किए और किसान बिल की प्रतियां जलाई गई. आंदोलन में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई.
Read More : शहीद का पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब
इस अवसर पर मेधा पाटकर ने कहा कि आज काला दिवस नहीं, बुद्ध पूर्णिमा है. बुद्ध ने जो प्रकाश का मार्ग दिखाया है उसे आज के सत्ताधीश मिटाने चले हैं. हर एक का अधिकार छीन रहे हैं. कंपनियों को काम सौंप रहे हैं. सरकार की तिजोरी खाली कर रहे हैं. पिछले 6 महीने से किसान दिल्ली की बॉर्डर सहित अलग-अलग राज्यों की बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संघर्ष का जवाब ना देने वाली मोदी सरकार का हम विरोध करते हैं और किसानों का समर्थन करते हैं. जब तक तीनों कृषि बिल वापस नहीं होंगे तब-तक हम किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे.
Read More : Black and White के बाद एमपी में मिला Cream Fungus, बुजुर्ग मरीज में मिलने की हुई पुष्टि
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक