मयंक तिवारी. सिवनी। तीन दिनों तक इंतजार के बाद भी तेंदुए के नन्हे शावक को मां नहीं मिली. अब इसे मां के बिना ही भोपाल में रहना पड़ेगा. शावक की देखरेख के लिए इसे भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान में भेजने का निर्णय लिया गया है.
सिवनी के दक्षिण सामान्य वन मंडल की रिड्डीटेक क्षेत्र में करीब 4 दिन पहले कमजोर हालत में मिले तेंदुआ शावक को उसकी मां नहीं मिलने पर भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान भेजा जाएगा. जानकारी के अनुसार फोरलेन ब्रिज के नीचे तेंदूपत्ता संग्राहकों को एक कमजोर हालत में तेंदुए का शावक नजर आया था. जिसकी सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक का इलाज शुरू किया गया.
Read More : हीरा खदान के लिए यहां काटे जाएंगे 1 लाख से ज्यादा पेड़, वृक्षों को बचाने युवाओं ने शुरू की मुहिम
तीन दिन तक किया मां का इंतजार
3 दिन तक पिंजरे में रखकर शावक की मां का इंतजार किया गया, ताकि वह उसे ले जाए और वह प्राकृतिक वातावरण में उसका लालन पालन कर सके. मां के नहीं आने पर वन अधिकारियों ने निर्णय लिया कि शावक को भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान में शिफ्ट कर दिया जाए, जहां इसकी बेहतर देखरेख हो सकेगी.
Read More : इंजेक्शन लेने पहुंचे मरीजों के परिजन आपस में भिडे़, लाइन में खड़े होने को लेकर हुआ विवाद
शावक की उम्र दो माह
सीसीएफ आरएस कोरी ने बताया कि वन्यजीवों का व्यवहार रहता है कि कमजोर शावक को छोड़ देते हैं.कुछ ऐसा ही तेंदुए के शावक के साथ हुआ. शावक मादा है उसकी उम्र करीब 2 माह है. पेंच के डॉक्टर अखिलेश मिश्र की निगरानी में उसे रेस्क्यू टीम भोपाल ले जा रही है, जिसे शाम तक शिफ्ट कर दिया जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक