शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी को लेकर मरीजों के परिजन लगातार जद्दोजहद में लगे हैं. वहीं इस इंजेक्शन की कमी के चलते हमीदिया अस्पताल में मरीज के परिजनों के बीच हंगामा हो गया. यहां अस्पताल में इंजेक्शन लेने पहुंचे लोगों में लाइन में खड़े होने को लेकर विवाद हो गया.

इसे भी पढ़ें ः MP में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की भारी किल्लत, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- जल्द कमी को किया जाएगा दूर

दरअसल मामला राजधानी के हमीदिया अस्पताल का है. यहां शनिवार को अस्पताल के काउंटर पर ब्लैक फंगस के इंजेक्शन को लेने पहुंचे परिजन आपस में भिड़ गए. बता दें कि सुबह से काउंटर खुलने का लोग इंतजार कर रहे थे, इस दौरान काउंटर खुलते ही लाइन में खड़े होने को लेकर हंगामा हो गया.

इसे भी पढ़ें ः डॉक्टरों की कमी से जूझता MP, भर्ती निकालने के बाद भी नहीं कोई आने को तैयार

वहीं हंगामे के दौरान लोगों को संभालने के लिए पुलिस की व्यवस्था भी नहीं थी. इतना ही नहीं इंजेक्शन की मारामारी को लेकर जमकर कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.

इसे भी पढ़ें ः पूर्व सीएम उज्जैन के दौरे पर, बाबा महाकाल के किए शिखर दर्शन, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे कोरोना समीक्षा बैठक