रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बक्सवाहा क्षेत्र के जंगल में लगे एक लाख से अधिक हरे भरे पेड़ों की कटाई के राज्य शासन के निर्णय के विरोध में बड़ी संख्या में युवा सामने आ गए हैं. इस मामले में स्थानीय युवाओं ने ट्विटर के अलावा अन्य सोशल साइट पर पेड़ों को बचाने की मुहिम शुरू कर दी है. उनकी मानें तो इस मुहिम में लगभग 30 हजार युवा जुड़े हुए हैं.

जानकारी के अनुसार बक्सवाहा के जंगलों में पन्ना के मझगवां की हीरा खदान से 15 गुना ज्यादा हीरे मिलने की संभावना जाहिर की गई है. इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हीरा खनन का कार्य आदित्य बिरला ग्रुप को 50 साल के लिए लीज पर दिया गया है. कंपनी को प्रोजेक्ट के शुरू करने के पहले यहां लगे हरेभरे पेड़ों को काटना होगा. जिसके बाद हीरा खनन शुरू हो पाएगी. इक प्रोजेक्ट के लिए जीवनदायिनी लाखों पेड़ों की बलि ली जाएगी, जिससे पर्यावरण को भारी क्षति होगी.

बक्सवाहा के जंगल में 3.42 करोड़ कैरेट के हीरे निकलेंगे

गौरतलब है कि बक्सवाहा के जंगल में 3.42 करोड़ कैरेट के हीरे निकलेंगे, जिसके लिए 383 हेक्टेयर जंगल की जमीन चिन्हित की गई है. वर्ष 2020 में नीलामी के पश्चात मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आदित्य बिरला ग्रुप को प्रोजेक्ट की कमान सौंपी गई है. कंपनी जंगल को काटकर हीरा खनन का कार्य करने जा रही है. कंपनी ने वन विभाग एवं डीएम ऑफिस में लिखित आवेदन देकर अनुमति मांगी है. वहीं वन विभाग के डीएफओ अनुराग कुमार का कहना है कि इस पत्र को वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जा चुका है. जिसमें लगभग एक लाख पेड़ काटे जाने की बात सामने आई है. इसके अलावा कंपनी द्वारा पेड़ काटे जाने के पहले उतने ही वृक्षों का रोपण कराया जाएगा. उसके उपरांत ही पेड़ों को काटे जाने की प्रक्रिया की जाएगी।

15 गुना अधिक पेड़ लगाने के लिए राशि दे दी
उधर युवाओं द्वारा चलाई जा रही मुहिम पर सत्ताधारी पार्टी के विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी का कहना है कि मुहिम वे लोग चला रहे हैं जिन्हें ज्ञान नहीं है. जिन्होंने सामाजिक काम किए नहीं और विकास के काम देखें नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जहां पर बड़े काम होते और पेड़ काटे जाते हैं तो एक पेड़ के एवज में 15 गुना तक पेड़ लगाए जाते हैं. संबंधित कंपनी ने पेड़ लगाने के लिए 15 करोड़ से अधिक की राशि दे दी है. प्लांटेशन होने के बाद ही पेड़ काटे जाएंगे. ऐसी कोई भ्रांति ना लाएं ना ही विकास के कार्य में बाधा उत्पन्न करें.