इटावा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को इटावा पहुंचकर कोरोना महामारी में इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया. मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर 11:15 बजे हेलीपैड पर उतरा. यहां से वह कार में सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां नए बन रहे 1000 प्रति मिनत लीटर के ऑक्सीजन के प्लांट को देखने गए. इस प्लांट का निर्माण कार्य 18 मई तक पूरा हो जाना था लेकिन अभी तक नहीं हुआ इसपर उन्होंने नाराजगी जताई.

मुख्यमंत्री योगी ने कोविड अस्पताल और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. सीएम ने विश्वविद्यालय में ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. पत्रकारों से वार्ता में मुख्यमंत्री ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले जो लोग वैक्सीन का विरोध कर रहे थे, अब खुद भी लगवा रहे हैं. लोग अब वैक्सीन के समर्थन में आ गए हैं. यह सुरक्षाकवच है. निश्चित रूप से वैक्सीन सभी लगवानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें – लॉकडाउन प्रभावित गरीब मजदूरों के लिए खुला नि:शुल्क अटल भोजनालय

Read more – Cyclone Tauktae Updates: Specialized Diving Team from INS Makar and INS Tarasa To Augment SAR Operations