हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर (खंडवा)। मध्य प्रदेश के खंडवा में पैसों को लेकर एक युवक ने वन समिति के अध्यक्ष गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने ढाई महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

यह मामला ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम झीलार का है. दरअसल, ढाई महीने पहले पैसों को लेकर सुरसिंह ने अपने मामा के लड़के धनसिंह को गोली मार दी थी. उसे घायल अवस्था में इंदौर भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान उसका मौत हाे गई थी. थाना प्रभारी अनुप सिंधिया ने बताया कि आरोपी की लगातार तलाश की रही थी.

इसे भी पढ़ें- पीएचडी एंट्रेंस पेपर लीक ? NSUI का जीवाजी यूनिवर्सिटी पर गंभीर आरोप, आंदोलन की चेतावनी के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग

जैसे ही सूचना मिली वह कोठी के जंगल में छुपा हुआ है. पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल किया. वहीं आरोपी के कब्जे से बंदूक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- अतिथि शिक्षकों ने खुद की निकाली शव यात्रा, नारेबाजी करते पहुंचे कलेक्ट्रेट, जानिए क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m