दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में कलेक्टर कार्यालय में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक 90 साल की बुजुर्ग महिला कलेक्टर कार्यालय की दहलीज पर सिर पटकने लगी और इच्छा मृत्यु की मांग करने लगी। इतना ही नहीं इस बुजुर्ग महिला ने आज राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया और इच्छा मृत्यु की मांग कर ली। 

जमीन पर काम करने वाले लोगों के कब्जे का आरोप 

कलेक्ट्रेट में ऐसा करने वाली बुजुर्ग महिला का नाम कुंजकुंवार बाई है, और यह गाडरवारा तहसील के ठूठी गांव की रहने वाली है। इन बुजुर्ग महिला का आरोप है कि इसकी जमीन पर इनके यहां काम करने वाले लोगों ने कब्जा कर लिया है। वहीं अब इनकी कृषि भूमि पर होने वाली फसल को भी लगातार वह लोग चुरा रहे हैं। इसकी शिकायत यह बुजुर्ग महिला लगातार राजस्व विभाग से लेकर पुलिस प्रशासन तक एक बार नहीं कई बार कर चुकी हैं। लेकिन प्रशासन इस बुजुर्ग महिला की कुछ सुनने को तैयार ही नहीं हैं। 

जिसके हक की भी जमीन है, उसे हम दिलवाएंगे- कलेक्टर 

परेशान होकर अब इस बुजुर्ग महिला ने नरसिंहपुर पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय की दहलीज पर सिर पटकते हुए इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। वहीं जब यह पूरा मामला कलेक्टर शीतला पटले के संज्ञान में आया, तो उन्होंने कहा कि जब भी राजस्व से जुड़ा मामला आता है, तो दोनों पक्षों को सुना जाता है। कानूनन तौर पर जिसके हक की भी जमीन है, उसे हम दिलवाएंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H