रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के कांस्टेबल मुकेश अहिरवार द्वारा सर्विस राइफल से गोली मारकर सुसाइड मामले में नया मोड आया है. जानकारी के अनुसार मृतक ने पारिवारिक नहीं बल्कि विभागीय परेशानी से आत्महत्या की है.
मृतक के चाचा लखन लाल अहिरवार ने बताया कि उनके भतीजे को लगभग 5 माह से वेतन नहीं मिला था. वेतन के अभाव में घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. इसके चलते वह परेशान रहता था.
कांस्टेबल मुकेश अहिरवार ने गोली मारकर आत्महत्या
बता दें कि शनिवार को कांस्टेबल मुकेश अहिरवार ने महाराजा छत्रसाल पुरातत्व संग्रहालय धुबेला में ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक टीकमगढ़ जिले के ग्राम चतुरकारी का निवासी था. इस मामले में विभाग द्वारा घटना के सभी बिंदुओं की गहराई से जांच की जा रही है और सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं
Read More : BREAKING : भोपाल में मिले ब्लैक फंगस के 80 नए मरीज, 22 लोगों के आंखों की रोशनी हुई कम
कॉल डिटेल के आधार पर एनालिसिस
इस मामले में डीआईजी विवेक राज सिंह का कहना है कि कांस्टेबल की कॉल डिटेल के आधार पर जो भी एनालिसिस होगा, उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी, अभी हमारी वैज्ञानिक टीम आई है जो हर एक बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक